(प्रेम कुमार शाक्य)
जसवंतनग/इटावा। अड्डा कैलोखर को जाने वाली विद्युत आपूर्ति को दुरुस्त कर चालू कराये जाने तथा सड़क पर जल भराव की समस्या के निदान की मांग की गई।
ग्राम पंचायत कैलोखर स्थित मजरा अड्डा कैलोखर को जाने वाली विद्युत आपूर्ति लगभग 2 माह से विद्युत पोल टूट कर जमीदोश एंव विद्युत पोल गिरने से ग्राम की विद्युत आपूर्ति 2 माह से बन्द है विद्युत आपूर्ति बन्द होने से ग्रामवासी काफी परेशान हैं। इस सम्बन्ध में कई बार विद्युत विभाग एवं लाईनमेन को अवगत कराया गया इसके बाबजूद विद्युत लाईन सही नहीं की गयी और आये दिन अत्यधिक पैसों की मॉग करते है, मॉग पूरी न होने पर लाईन को सही नहीं करने की चेतावनी देते है, ऐसी स्थिति में विद्युत विभाग को आदेश कर विद्युत लाईन सही किये जाने का आदेश जारी करने की मांग की है।
ग्रामीणों के अनुसार बैदपुरा से नगला सेवाराम को जाने वाली लिंक रोड़ के समीप स्थित जिसमें कि अन्दर जाने का मार्ग लगभग 300 मीटर तक खराब है, लिंक रोड से ग्राम को जाने वाला आम रास्ता कच्चा होने के कारण वारिश के पानी से लगभग 2 फीट तक जल भराव हो गया जल भराव होने से एवं अत्यधिक कीचड़ के कारण आने जाने में एवं वाहन आदि ले जाने में दुर्घटना के शिकार हो रहे है, ऐसी स्थिति में सम्बन्धित विभाग को आदेशित करने की मांग की है।
इन समस्याओं के संबंध में तहसील व ब्लाक मुख्यालय पहुंचकर अधिकारियों को ज्ञापन देने वालों में भूरे सिंह, मुरारी, देवेंद्र, सोमेंद्र, गुड्डू, दुर्बीन के अलावा महिलाएं भी शामिल रहीं।
अड्डा कैलोखर को जाने वाली विद्युत आपूर्ति को दुरुस्त कर चालू कराये जाने की मांग
