(प्रेम कुमार शाक्य)
जसवंतनगर/इटावा। भाजपा मण्डल द्वितीय के मण्डल अध्यक्ष अजय यादव बिन्दू की अध्यक्षता में ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के अन्तर्गत ‘मण्डल कार्ययोजना’ बैठक संपन्न हुई।
बैठक को मुख्य अतिथि के रूप में मण्डल प्रभारी व जिला उपाध्यक्ष शिवकिशोर धनगर रहे। मण्डल अध्यक्ष अजय यादव बिन्दू ने बैठक में कहा कि ‘हर घर तिरंगा’ अभियान केवल झंडा फहराने का आयोजन नहीं, बल्कि जन-जन में राष्ट्रभक्ति की भावना को जागृत करने का जनआंदोलन है। पीएम नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में यह अभियान लगातार चौथी बार शुरू हुआ है और इसने राष्ट्र चेतना को सशक्त अभिव्यक्ति दी है। हर घर तिरंगा अभियान प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्र के प्रति गौरव, आस्था और उत्तरदायित्व की भावना को जाग्रत करने का अभियान है। पिछले तीन वर्षों में हर घर तिरंगा एक जन आंदोलन बन गया है। देश भर में समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने इस विचार को गर ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान को घर-घर तक पहुंचाकर देशभक्ति की भावना को जागृत करें और समाज को एकता, समरसता और सशक्त भारत के संदेश से जोड़ें।
बैठक को भाजपा नेता पुष्पेन्द्र अग्निहोत्री व पूर्व मण्डल अध्यक्ष गोविंद शर्मा ने भी सम्बोधित किया। बैठक में जितेन्द्र तोमर शीलू, श्रेयस मिश्रा, जयशिव बाल्मीकि,मण्डल अभियान संयोजक ध्रुवेश तोमर, शशिकांत चौधरी, ओमपाल सिंह, राजीव उपाध्याय, उमा सागर, संजय चौहान, विवेक गुप्ता, उमेश राजपूत, दीपक धाकरे, कीर्ति भदौरिया, राधा मिश्रा, दलवीर सिंह, अजीत दिवाकर, सरमन राठौर, श्यामबाबू शंखवार, अभिषेक शुक्ला, पारस चौरसिया,हेमंत धाकरे, उमेश शाक्य, मनोज शुक्ला, विरेन्द्र शाक्य, होशियार राजपूत सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक का संचालन मण्डल अभियान सह-संयोजक सुमित जोशी ने किया।
हर घर तिरंगा अभियान’ के अन्तर्गत ‘मण्डल कार्ययोजना’ बैठक संपन्न
