म.प्र.का मंत्री बनकर इटावा पुलिस पर दबाव बनाने वाला युवक गिरफ्तार

इटावा।पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जो खुद को मध्य प्रदेश सरकार का ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर बताकर पुलिस पर दबाव बना रहा था। युवक का नाम अंकित सिंह परिहार है, और उसने ट्रूकॉलर पर मंत्री के नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाकर यह जालसाजी की थी।
फर्जीवाड़े का इटावा पुलिस ने खुलासा किया
यह मामला तब सामने आया जब अंकित ने इटावा के एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के सरकारी नंबर पर कॉल करके एक मामले में न केवल पैरवी की, बल्कि थाने के हल्का प्रभारी को हटवाने का भी दबाव बनाया। एसएसपी को संदेह हुआ और उन्होंने जांच के निर्देश दिए, जिससे अंकित का फर्जीवाड़ा पकड़ा गया।
आरोपी का आपराधिक इतिहास
पुलिस की जांच में पता चला है कि अंकित पहले भी धोखाधड़ी के मामलों में शामिल रहा है।
2018-19 में: उसने उपनिरीक्षक की वर्दी पहनकर इंस्टाग्राम पर डीपी लगाई थी, जिसके लिए ग्वालियर में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
2016 में: इटावा के सहसों थाने में उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था।
फिलहाल, पुलिस ने अंकित के खिलाफ थाना सिविल लाइन में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *