इटावा। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश (पंजीकरण संख्या 1153/86) की इटावा इकाई के लिए नए जिलाध्यक्ष का सर्वसम्मति से चुनाव किया गया है। रविवार, 7 सितंबर को चौगुर्जी स्थित अग्रवाल कॉम्लेक्स परिसर में हुई एक महत्वपूर्ण बैठक में युवा पत्रकार अजय कुमार बाथम को इटावा का नया जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया।

यह घोषणा एसोसिएशन के प्रदेश सचिव और झांसी व कानपुर मंडल प्रभारी डॉ. बी.बी. गौर ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल होकर की। इस बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ स्वतंत्र पत्रकार गणेश ज्ञानार्थी ने की। जनपद के विभिन्न हिस्सों से आए करीब दो दर्जन पत्रकारों ने मिलकर अजय कुमार के नाम पर अपनी सहमति दी।

डॉ. गौर ने लोकतंत्र में पत्रकारों की भूमिका को रीढ़ की हड्डी बताते हुए नई कार्यकारिणी के गठन पर जोर दिया। उन्होंने उम्मीद जताई कि अजय कुमार के नेतृत्व में संगठन नई ऊंचाइयों को छूएगा।
नए जिलाध्यक्ष अजय कुमार ने सभी साथियों का आभार व्यक्त करते हुए संगठन को मजबूत बनाने और पत्रकार समुदाय के हितों की रक्षा के लिए काम करने की प्रतिबद्धता जताई। इस मौके पर, वरिष्ठ पत्रकार सुभाष त्रिपाठी ने भी अजय कुमार को शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम के दौरान ही बीहड़ क्षेत्र में एक और युवा पत्रकार आनंद पाण्डे को तहसील चकरनगर का अध्यक्ष निर्वाचित किया।इस प्रकार दो नए युवा पत्रकारों को जिला और तहसील की कमान सौंपी गई।

बैठक में झांसी के जिलाध्यक्ष मुकेश राजपूत, महेंद्र सिंह सोलंकी और कल्याण सिंह चौहान सहित कई गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे। इटावा के पत्रकारों में विजयेंद्र तिमोरी, सौरभ सिंह, आनंद पांडे, सुनील यादव, प्रमोद दीक्षित, वंदना यादव, आस मोहम्मद, वीपी राजन, विनीत तिवारी, आशीष शर्मा,अमित शर्मा और कार्तिक शर्मा सहित अन्य पत्रकार भी उपस्थित थे।
