इटावा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद प्रो. रामगोपाल यादव शुक्रवार को पटेल जयंती समारोह कार्यक्रम में शामिल होने इटावा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बिहार चुनाव, भाजपा और कांग्रेस के खिलाफ खुलकर बात की। केंद्र सरकार निर्देश पर आयोजित हो रहे वंदेमातरम की 150वीं वर्षगांठ अभियान के खिलाफ भी प्रो. रामगोपाल बोले। उन्होंने कहा- जब-जब चुनाव आयोग कमजोर होता है, तब-तब सत्ताधारी पार्टी ऐसे अभियान चलाकर लोगों का ध्यान खींचने की कोशिश करती हैं। पर लोकतांत्रिक संस्थाओं की मजबूती ही देश की ताकत है। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान का समर्थन करते हुए जोड़ा-जिनके कार्यालय में तिरंगा तक नहीं फहराया गया,वे अब वंदे मातरम की बात करते हैं, यह दिखावे की देशभक्ति है। इससे पहले प्रो. रामगोपाल पटेल विचार मंच की ओर से कर्म क्षेत्र डिग्री कॉलेज में आयोजित पटेल जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र, बुद्धिजीवी और सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। बिहार चुनाव को लेकर प्रो. रामगोपाल ने कहा-जब मतदान ज्यादा होता है, तो उसका असर आमतौर पर सत्ता के खिलाफ जाता है। मुझे पूरा भरोसा है कि बिहार में डिप्टी सीएम की दोनों सीटें भाजपा हारेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में वोट चोरी की घटनाएं हो रही हैं। कई जगह लोग वोट डाले बिना लौट आए, यह लोकतंत्र के लिए गंभीर चिंता की बात है। सीमाई सुरक्षा से जुड़े एक सवाल पर उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री पर निशाना साधा। बोले- वे सीमा पर गए थे, लेकिन क्या वहां कोई घुसपैठिया मिला? जब पत्रकारों ने सवाल किए तो उनके पास कोई जवाब नहीं था। जब उनसे अखिलेश यादव और आजम खान की हालिया मुलाकात पर सवाल किया गया, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा- इस पर मैं कुछ नहीं कहूंगा। आजम खान के अखिलेश यादव कटाक्षों से जुड़े सवाल पर प्रो. रामगोपाल बोले- किसी की निजी सोच के बारे में बोलना मैं उचित नहीं समझता। सांसद प्रो. रामगोपाल यादव ने विद्यार्थियों को सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान के बारे में बताया। उन्होंने कहा- आज देश को फिर से वैसी ही एकता और दृढ़ नेतृत्व की जरूरत है, जैसा लौह पुरुष सरदार पटेल ने दिखाया था। कहा कि सरदार पटेल ने देश की सैकड़ों रियासतों का विलय कर भारत को एक सूत्र में पिरोया। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे सौहार्द, समानता और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए आगे आएं।
बिहार में दोनों डिप्टी सीएम की होगी हार:रामगोपाल यादव
