इटावा । जिला बार एसोसिएशन (डीबीए) इटावा के चुनाव शुक्रवार को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए। जिला प्रशासन ने चुनाव प्रक्रिया की सुचिता सुनिश्चित करने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए थे, जिसमें कई थानों की पुलिस बल को तैनात किया गया था।
सुबह ठीक 8:00 बजे शुरू हुए मतदान में अधिवक्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कुल 91.1 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जो चुनाव के प्रति समाज की सक्रियता को दर्शाता है।
प्रमुख पदों पर विजेता और उपविजेता:
पद विजेता उम्मीदवार प्राप्त मत उपविजेता उम्मीदवार प्राप्त मत
अध्यक्ष राजेश त्रिपाठी 349 प्रबल प्रताप 207
महामंत्री नितिन तिवारी 429 अरुण कुमार उर्फ बॉबी 197
कोषाध्यक्ष प्रभाकर त्रिपाठी 462 किस मुरारी यादव 396
संयुक्त मंत्री सुनील कुमार 334 राजुल शुक्ला 367
(अध्यक्ष पद पर कुल पाँच उम्मीदवार थे।)

नवनिर्वाचित अध्यक्ष का संबोधन में कहा
जीत के बाद, नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेश त्रिपाठी ने मीडिया से बात करते हुए अपनी जीत का श्रेय युवा अधिवक्ताओं को दिया। उन्होंने कहा, “आज की जीत का राजश्री हमारे युवा अधिवक्ताओं को देता हूँ, जिन्होंने असमंजस की स्थिति में भी कदम से कदम मिलाकर हमारा साथ दिया।”
अधिवक्ता समाज में लंबे समय से व्याप्त निराशा के माहौल और अनसुनी को समाप्त करने का संकल्प लेते हुए, उन्होंने कहा कि आम अधिवक्ताओं ने मतदान करके साजिशों और मनमानी को करारा जवाब दिया है।

जीत के बाद अध्यक्ष ने कार्ययोजना और प्राथमिकताएं बताई
राजेश त्रिपाठी ने अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए घोषणा की कि अधिवक्ता समाज हित के लिए उनका पहला काम ई-लाइब्रेरी का निर्माण होगा। इसके अतिरिक्त, वे अधिवक्ता कार्यकारिणी को और बेहतर बनाएंगे और भ्रष्टाचार तथा मनमानी पर पूर्ण रूप से रोक लगाएंगे।

चुनाव परिणाम घोषित होते ही, समर्थकों और अधिवक्ताओं ने खुशी का इजहार किया। अधिवक्ताओं ने जीते हुए उम्मीदवारों को फूल-मालाएं पहनाकर और मिष्ठान खिलाकर बधाई दी। इस दौरान शहर भर में जमकर पटाखे भी चलाए गए, जिसने जीत के जश्न को और भी रंगीन बना दिया।
