ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक: ‘संगठन पत्रकारों की रीढ़, हितों के लिए जारी रहेगा संघर्ष’

​​इटावा।ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में रविवार को सिंचाई विभाग के डाक बंगले में संगठन की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कानपुर मंडल अध्यक्ष सौरभ सिंह ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में संगठन के प्रदेश सचिव एवं प्रभारी डॉ. बी.बी. सिंह गौर उपस्थित रहे।


​बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन के पदाधिकारियों का मनोबल बढ़ाना और संगठन को नई मजबूती प्रदान करना था। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि डॉ. बी.बी. सिंह गौर का पदाधिकारियों ने फूल-मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया।

 

प्रदेश स्तर पर लड़ी जा रही है लड़ाई
बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. बी.बी. सिंह गौर ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन सभी पत्रकारों की रीढ़ की हड्डी है। उन्होंने संगठन की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रदेश स्तर पर संगठन पत्रकारों के हितों की लड़ाई पूरी मजबूती से लड़ रहा है और यह संघर्ष निरंतर जारी रहेगा।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे मंडल अध्यक्ष सौरभ सिंह ने प्रशासन को स्पष्ट चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि मंडल के सभी जनपदों में यदि किसी भी पत्रकार के खिलाफ बिना जांच के कोई कार्रवाई की गई, तो संगठन चुप नहीं बैठेगा। ऐसी स्थिति में संबंधित अधिकारियों का घेराव किया जाएगा और विशाल धरना प्रदर्शन होगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि बिना जांच-पड़ताल के किसी भी पत्रकार का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

जिलाध्यक्ष अजय बाथम ने संगठन की एकजुटता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सभी पत्रकार साथी एक-दूसरे का सहयोग करें और संगठित रहें। उन्होंने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि संगठन का हर सदस्य जिलाध्यक्ष के समान है और संगठन हमेशा अपने साथियों के साथ खड़ा है।
​बैठक में मुख्य रूप से घनश्याम शर्मा, गौरव शाक्य, मोहम्मद फरमान,शिवम शुक्ला,वंदना यादव, रामबरन शाक्य, अखिलेश,मो0 इकबाल, अशरफ खान, मो.इकबाल, कार्तिक शर्मा , आनंद पांडेय,सहित अन्य बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं पत्रकार मौजूद रहे, जिन्होंने अपने-अपने कार्यक्षेत्र के अनुभवों को साझा किया और संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *