पंजाब नेशनल बैंक द्वारा पीएम सूर्य घर ऋण एक्सपो का सफल आयोजन

इटावा। शहर के डीएम चौराहे पर पंजाब नेशनल बैंक द्वारा पीएम सूर्य घर ऋण एक्सपो का कार्यक्रम आयोजित किया गया । जहां आम जनता के लिए गृह ऋण और अन्य वित्तीय योजनाओं की जानकारी और त्वरित ऋण सहायता प्रदान की जा रही है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के वित्त अधिकारी जगरोपण राम निषाद ने बताया कि आज के इस एक्सपो का मुख्य उद्देश्य आम जनता को साहूकारों के मकड़जाल से बचाते हुए, बैंकों द्वारा दी जाने वाली कम ब्याज दरों वाली योजनाओं से परिचित कराना है। सरकार और बैंक मिलकर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हर नागरिक को अपने घर का सपना पूरा करने में कोई बाधा न आए। मैं पंजाब नेशनल बैंक के इस प्रयास की सराहना करता हूं।

मुकेश व्यास (उपमहाप्रबंधक,पीएनबी) ने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक हमेशा अपने ग्राहकों को बेहतरीन सेवाएं देने के लिए प्रयासरत है। गृह ऋण से लेकर पीएम सूर्य घर योजना तक, हम अपने ग्राहकों को किफायती और सुविधाजनक ऋण सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं। इस एक्सपो का उद्देश्य भी यही है कि ज्यादा से ज्यादा लोग बैंक की योजनाओं से लाभान्वित हो सकें।

एन आर बंजारा (मंडल प्रमुख, पीएनबी) ने बताया कि हमारे बैंक ने आज 20 ग्राहकों को गृह ऋण के स्वीकृति पत्र वितरित किए हैं, और हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 100 से अधिक ग्राहकों ने गृह ऋण के लिए आवेदन प्रस्तुत किया है। इसके अलावा, 300 से अधिक लोगों ने पीएम सूर्य घर योजना में अपनी रुचि दिखाई है। हम चाहते हैं कि हर परिवार के पास अपनी छत हो, और इस दिशा में पीएनबी पूरी तरह से समर्पित है।

ग्राहक महेश ने बताया कि मुझे बहुत खुशी है कि बैंक ने इतनी जल्दी मेरा होम लोन अप्रूव कर दिया। अब मैं अपने सपनों का घर बना सकूंगा।”

ग्राहक सौरभ ने कहा पीएम सूर्य घर योजना के तहत सब्सिडी भी मिल रही है, जिससे मेरा बिजली बिल भी कम होगा। यह बहुत अच्छी पहल है।

अधिकारी बोले हम पंजाब नेशनल बैंक की ओर से सभी ग्राहकों, अतिथियों और कर्मचारियों का धन्यवाद करते हैं, जिनकी वजह से यह एक्सपो सफल हुआ। हम आगे भी इस तरह के आयोजन करते रहेंगे ताकि हर व्यक्ति को बैंकिंग सुविधाओं का लाभ मिल सके।

इस अवसर पर नगर पंचायत भरथना के अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकित यादव और बैंक के अन्य पदाधिकारी, उपमंडल प्रमुख अनूप मिश्रा, मुख्य प्रबंधक मनीष कुमार यादव, देवेंद्र कुमार गुप्ता, संजय पांडेय, चंदन कुमार, राज कपूर, निशात खां तथा जिले की सभी शाखों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपलब्ध रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *