इटावा। दिल्ली विधानसभा में 27 साल बाद भाजपा की शानदार वापसी और मिल्कीपुर उप-चुनाव में मिली प्रचंड जीत के बाद भाजपा कार्यालय में जश्न का माहौल देखने को मिला। कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत और जिला महामंत्री शिवाकांत चौधरी का माल्यार्पण कर जीत का जश्न मनाया। चुनाव परिणामों के रुझान आते ही कार्यालय में कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। पटाखों की आवाज और मिठाई बांटने का सिलसिला शुरू हो गया।
जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास नीतियों को दिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता को डबल इंजन सरकार पर भरोसा है, इसलिए उन्होंने भाजपा को ऐतिहासिक जनादेश दिया है। मिल्कीपुर की जीत को लेकर उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनहितकारी नीतियों और कानून व्यवस्था में सुधार का परिणाम है। जिला महामंत्री शिवाकांत चौधरी ने कार्यकर्ताओं की मेहनत को भी जीत का बड़ा कारण बताया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला महामंत्री शिवाकांत चौधरी,अन्नू गुप्ता,जिला उपाध्यक्ष हरनाथ कुशवाह,जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य,आशीष प्रताप सिंह चौहान,मुकेश यादव,युवा मोर्चा जिला मंत्री अंकित सैनी,धर्मेंद्र दुबे,रवि प्रकाश धनगर,जितेंद्र भदौरिया, गोविंद दुबे,राधा पाल, रोहित भदौरिया,अनुराग कुशवाहा,कैलाश राजपूत, ध्रुव प्रताप कठेरिया सहित पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहें। सभी ने इस जीत को मोदी-योगी सरकार की नीतियों पर जनता की मुहर करार दिया।