अनियंत्रित कार डिवाइडर पर चढ़ी:पलटने से बची

इकदिल,इटावा। आगरा कानपुर नेशनल हाईवे नगर के ओवरब्रिज के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर के ऊपर चढ़कर दूसरे तरफ डिवाइडर पर लटकी, कार चालक बाल बाल बचा। कानपुर में गांव इटपुरा राजपुर के रहने वाले कार चालक विनोद कटियार पुत्र श्यामबिहारी ने बताया वह आगरा से अपने गांव कानपुर जा रहे थे। तभी शनिवार सुबह दस बजे उपरोक्त स्थान ओवरब्रिज के ऊपर से उतरने के दौरान पीछे से आ रहा तेज रफ्तार कोई वाहन ने ओवरटेक करते समय उनके कार रगड़ कर चला गया जिसमें कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर दूसरे तरफ लटकी गलिमत रही कि उस समय पीछे कोई और वाहन नही था नही तो बड़ा हादसा हो सकता था। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को सुरक्षित बाहर निकलवाया और डिवाइडर पर लटकी कार को क्रेन से हटवाकर यातायात सुचारू रूप से समान्य कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *