थाना समाधान दिवस में चार फरियादियों ने लगाई गुहार

भरथना,इटावा। शासन की मंशा के अनुसार फरवरी माह के दूसरे शनिवार को भरथना कोतवाली परिसर में तहसीलदार राजकुमार सिंह की अध्यक्षता और

पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान और क्राइम स्पेक्टर व प्रभारी निरीक्षक अरिवर्दन सिंह की मौजूदगी थाना समाधान दिवस सम्पन्न हुआ।
थाना समाधान दिवस के दौरान क्षेत्र के मात्र चार फरियादियों ने अपनी समस्याओं के निस्तारण है हेतु तहसीलदार श्री सिंह को अपने प्रार्थना पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाई गई। जिसमें किसी फरियादी को मौके पर न्याय नहीं मिल सका।
वहीं तहसीलदार श्री सिंह ने फरियादियों के प्रार्थना पत्रों को संबंधित क्षेत्र के कर्मचारियों को सौंपते हुए निर्देश दिए हैं कि सभी प्रार्थना पत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर समय रहते निस्तारण किए जाएं।
थाना समाधान दिवस में एसएसआई जय सिंह, एसआई सुरेश चन्द,ईद्दू हसन,सुमेश चंद के अलावा राजस्वकर्मी विपिन कुमार, राजीव कुमार,नेत्रपाल सिंह, रामसनेही,मनीष कुमार, संतोष कुमार,श्रद्धा कमल, सरिता,नीतू सिंह,गरिमा सिंह,हिना खान,कार्तिका श्रीवास्तव,सुरभि,तान्या अवस्थी,रीतू,स्वाती जयप्रकाश,सैफ आलम आदि क्षेत्र के समस्त राजस्वकर्मी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *