इटावा ।श्री जी लाडले परिवार के तत्वावधान में होली के पावन उपलक्ष्य में सोमवार को रंग भरनी एकादशी के मौके पर श्री राधा श्याम सुंदर की भव्य रथ यात्रा हर्षोल्लास के साथ शहर में निकाली जाएगी।
यात्रा में संकीर्तन भी होगा और होली का उल्लास भी नजर आएगा इतना ही नहीं ब्रज की लट्ठमार होली की छटा भी नगर वासियों को देखने को मिलेगी।
शनिवार को छैराहा स्थित श्री राधाबल्लभ मंदिर पर यात्रा के आयोजकों ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि इस बार होली के पावन उपलक्ष्य में पांचवी श्री राधा श्याम सुंदर की भव्य रथ यात्रा निकाली जा रही है यात्रा का शुभारंभ सुबह 8 बजे रामलीला मैदान से नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष ज्योति गुप्ता संटू श्री राधा श्याम सुंदर का पूजन अर्चन व आरती उतार कर करेंगी ।
रथ यात्रा रामलीला मैदान से प्रारंभ होकर गाड़ीपुरा चौराहा बलदेव चौराहा तहसील चौराहा नगर पालिका चौराहा राजागंज चौराहा पचराहा होते हुये छैराहा स्थित वृंदावन धाम श्री राधाबल्लभ मंदिर पर पहुंचकर संपन्न होगी यहां पर ठाकुर जी की आरती उतारी जाएगीऔर अवीर गुलाल की छटाओं के बीच संकीर्तन व्रज रसिक हित आशीष व हित प्रदीप के द्वारा किया जायेगा। कार्यक्रम के समापन पर सभी को प्रसाद वितरित किया जाएगा।
आयोजकों ने बताया कि यात्रा में फूलों से सजे धजे रथ पर श्री राधा श्याम सुंदर विराजमान रहेंगे और उन पर तोप के द्वारा फूलों की वर्षा भी की जाएगी।यात्रा में शामिल श्रद्धालु संकीर्तन करते हुए चलेंगे वहीं भजन व होली गीतों की स्वर लहरियां भी गुंजायमान होगी ।
इस बार रथ यात्रा का विशेष आकर्षण ब्रज की लठमार होली नगर वासियों के बीच आकर्षण का केंद्र रहेगी। आयोजकों ने नगर वासियों से यात्रा का पुष्प वर्षा व आरती पूजन कर स्वागत करने के साथ यात्रा में शामिल होने की अपील की है।
प्रेस वार्ता में हित आशीष हित प्रदीप सुमित यादव बंटी चौरसिया अक्षय भदौरिया अंकित रोहित प्रथम शर्मा प्रदीप यादव गिरिराज सल्लू यादव सनी यादव रवि परमार पार्थ मिश्रा अभिषेक कश्यप मौजूद रहे।