इटावा। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर यश इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर डॉक्टर अरुण तोमर एवं प्रधानाचार्य श्रद्धा दुबे ने पुलिस लाइन इटावा में महिला थाना प्रभारी निर्मला कुमारी सहित सब इंस्पेक्टर आकांक्षा सिंह एवं अन्य महिला पुलिस कर्मियों को सर्टिफिकेट देकर उनको सम्मानित किया एवं इटावा की जनता की सुरक्षा में दिन रात तत्पर रहने के लिए उनका आभार भी व्यक्त किया। बताया गया 24 घंटे महिला पुलिस कर्मी हमेशा महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहती हैं तथा महिला पुलिस स्कूल कोचिंग पड़ने वाली छात्राओं की सुरक्षा में लगातार काम करती है ।
यश इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य श्रद्धा दुबे ने कहा आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस विश्व की महिलाओं के योगदान, उनकी त्याग और साहस को समर्पित है। इस खास दिवस को महिलाओं के मान-सम्मान, समाज, सियासत और आर्थिक क्षेत्र में उनकी तरक्की के जश्न के तौर पर भी सेलिब्रेट किया जाता है।
महिलाएं आज के समय पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं। कला से लेकर खेल, बिजनेस और साइंस से लेकर टेक्नोलॉजी तक हर क्षेत्र में महिलाएं कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं। ऐसे में समाज में उनकी इसी योगदान और साहस को रेखांकित करने के लिए हर साल आठ मार्च को विमेंस डे (Women’s Day) मनाया जाता है।
इस मौके पर यश इंटरनेशनल स्कूल की शिक्षिका पार्थ प्रिया एवं शिक्षक नितेश भी मौजूद रहे।