लोक अदालत ने निस्तारित वादों के टूटे सभी रिकॉर्ड 132451 मामले हुए निस्तारित

इटावा। उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के तत्वाधान में जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,इटावा चवन प्रकाश की अध्यक्षता एवं दिशा-निर्देशन में अपर जिल जज प्रथम अखिलेश कुमार,व स्पेशल जज (एस०सी०,एस०टी० एक्ट) नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत संजय कुमार चतुर्थ एवं अपर जिला जज व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्वेता श्रीवास्तव तथा जनपद के समस्त अधिकारीगण के सतत प्रयास से जनपद न्यायालय, इटावा व समस्त राजस्व न्यायालयों एवं समस्त प्रशासनिक विभागों के सहयोग से शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया।

उक्त लोक अदालत में सकल रूप से 132451 वादों का निस्तारण किया गया जिसमें से आर्बिट्रेशन के वादों में जनपद न्यायाधीश चवन प्रकाश द्वारा 4,अपर जिला जज कोर्ट संख्या 9 अंकुर शर्मा द्वारा 2,अपर जिला जज व एफटीसी प्रथम रूपेन्द्र सिंह टौंगर द्वारा 1,इस प्रकार कुल 7 वादों का निस्तारण किया गया। प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय अजय कृष्ण द्वारा कुल 23 वैवाहिक प्रकरणों का निस्तारण किया गया। प्री-लिटिगेशन स्तर के दाम्पत्य विवादों में कुल 6 प्रकरण का सफलता पूर्वक निस्तारण अपर जिला जज कोर्ट सं०7  विनीता विमल तथा मध्यस्थ अधिवक्ता विद्याराग भारती की पीठ द्वारा किया गया। कुल 11 जोडो की साथ विदाई करायी गयी। पीठात्तीन अधिकारी एम०ए०सी०टी० रामचन्द्र यादव प्रथम द्वारा 94 वादों,पीठासीन अधिकारी,उपभोक्ता न्यायालय गुलाब सिंह द्वारा कुल 8 वादों व अध्यक्ष स्थाई लोक अदालत देवेन्द्र सिंह द्वारा कुल 4 वादों को निस्तारण किया गया। सी० जे०एम० नीरज कुशवाह व अन्य फौजदारी न्यायालयों द्वारा कुल 9869 फौजदारी वादों का निस्तारण किया गया।
अपर जनपद न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इटावा श्वेता श्रीवास्तव ने यह भी बताया कि न्यायिक अधिकारीगण के अतिरिक्त विभिन्न विभागों व बैंको से सम्बन्धित प्री लिटिगेशन के 122450 वाद निस्तारित किए गए जिनमे 439750313/रूपये वसूल किए गए। प्री-लिटिगेशन तथा लम्बित वादों का निस्तारण करते हुए सकल रूप से 484747729/रूपए वसूल किए गए। इस लोक अदालत में विभिन्न दूर-सुदूर क्षेत्रों से आए हुए लोगों को बैंकों के ऋण के भुगतान के संबंध में अच्छी छूट दी गई। राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायिक अधिकारीगण,प्रशासनिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण सहित काफी संख्या में वादकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *