इटावा। जनपद इटावा में कानपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे 2 पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। बकेवर थाना क्षेत्र के महेवा में दो डबल डेकर बसें आपस में टकरा गईं। यह दुर्घटना तब हुई जब एक बस सड़क किनारे सवारी उतार रही थी और तभी पीछे से आ रही दूसरी बस ने उसमें टक्कर मार दी।
इस हादसे में एक बस के परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल है। दोनों बसों में 100 से अधिक यात्री सवार थे। राहत की बात यह है कि अधिकांश यात्री सुरक्षित हैं, हालांकि कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।जहां उनका उपचार कराया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इटावा-कानपुर हाईवे पर दो डबल डेकर बसों की टक्कर
