भर्थना, 8 अगस्त। रक्षा बंधन की पूर्व संध्या एवं ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को साकार रूप देते हुए जयोत्री अकादमी में शुक्रवार को तिरंगे की शान में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
दिन का शुभारंभ भव्य तिरंगा यात्रा से हुआ, जिसकी अगुवाई स्वयं विद्यालय के निदेशक डॉ. नितिन पोरवाल एवं प्रधानाचार्य योगेंद्र नाथ मिश्रा ने की छात्रों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य ने कहा, “तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं, यह हमारी स्वतंत्रता, एकता और बलिदान का जीवंत प्रतीक है। इसकी गरिमा को बनाए रखना और आने वाली पीढ़ियों को इसका महत्व समझाना हमारा कर्तव्य है।” इस रैली में कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों ने देशभक्ति के नारों और उल्लास के साथ उत्साहपूर्वक भाग लिया।
राखी निर्माण प्रतियोगिता में छात्राओं ने देशप्रेम से ओत-प्रोत तिरंगी राखियां बनाईं, जिन्हें आगंतुकों ने खूब सराहा।
तिरंगा क्विज प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय ध्वज के इतिहास, संरचना और महत्व पर अपने ज्ञान से सभी को प्रभावित किया।
इसके साथ ही मेहंदी लेखन प्रतियोगिता में भी छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ. नितिन पोरवाल ने कहा, “आज के कार्यक्रमों ने यह सिद्ध किया कि हमारे विद्यार्थी न केवल शिक्षा में बल्कि सांस्कृतिक और राष्ट्रीय चेतना के संवाहक बनने में भी अग्रणी हैं। इस तरह की गतिविधियां उनके व्यक्तित्व को सर्वांगीण विकास की दिशा देती हैं।” अवसर की गरिमा बढ़ाते हुए विद्यालय के संस्थापक एवं भर्थना के पूर्व चेयरमैन मनोज पोरवाल ने अपने संबोधन में कहा, “आज के इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों का जोश और देशप्रेम देखकर मुझे पूरा विश्वास है कि भविष्य की बागडोर सुरक्षित हाथों में है। हमें अपने बच्चों में यही राष्ट्रीय चेतना, अनुशासन और सेवा भावना निरंतर जागृत करनी होगी।”
कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षक, छात्र-छात्राएं और अभिभावकगण उपस्थित रहे।
जयोत्री अकादमी में तिरंगा यात्रा, प्रतियोगिताएं और देशभक्ति की गूंज
