जसवंतनगर।चौधरी सुघर सिंह इंटर कॉलेज में रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास और पारंपरिक गरिमा के साथ मनाया गया। पूरे विद्यालय परिसर में रंग-बिरंगी राखियों और भाईचारे के संदेश की सुगंध बिखरी रही।
कार्यक्रम की शुरुआत राखी निर्माण प्रतियोगिता से हुई, जिसमें छात्राओं ने आकर्षक व मनमोहक राखियाँ तैयार कर अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया। इसके बाद भाइयों की कलाई पर राखी बाँधकर स्नेह, सम्मान और सुरक्षा का संकल्प दोहराया गया।
इस अवसर पर संस्था के एम.डी. अनुज मोंटी यादव ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में संस्कार, आपसी प्रेम और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को प्रोत्साहित करते हैं। कार्यक्रम में इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विष्णु दयाल प्रजापति, पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य फ्रांसिस के.ए., गौरव भदौरिया, मनीष चौधरी एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहे। सभी ने मिलकर विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति और परंपराओं के महत्व से अवगत कराया।
रक्षाबंधन का यह उत्सव न केवल भाई–बहन के रिश्ते को मजबूत करने का प्रतीक रहा, बल्कि विद्यार्थियों में एकता, प्रेम और सामाजिक सद्भाव का संदेश भी लेकर आया।
