इटावा। 06 अक्टूबर को रानी के बाग इलाके में हुई गोलीबारी की घटना में वांछित एक अभियुक्त को इटावा पुलिस ने पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ में अभियुक्त के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उसके कब्जे से अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए हैं। यह कार्रवाई अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन और पुलिस उप महानिरीक्षक, कानपुर परिक्षेत्र के निर्देशन में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा की गई।
06.10.2025 को वादी माधव गुप्ता पुत्र राजेश गुप्ता निवासी रानीबाग ने थाना कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, नामजद व्यक्तियों द्वारा उन्हें गालियाँ दी गईं और मना करने पर जान से मारने की नियत से उन पर फायर किया गया, जिससे वे घायल हो गए थे। इस संबंध में थाना कोतवाली में मु0अ0सं0 214/2025 धारा 109/352 बीएनएस के तहत तुरंत मामला पंजीकृत किया गया था।
मुठभेड़ और गिरफ्तारी का विवरण
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर, थाना कोतवाली पुलिस द्वारा आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम और वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। 07/08.10.2025 की रात्रि में पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गोलीबारी की घटना में शामिल अभियुक्त 22 ख्वाजा तिराहा, ग्वालियर लायन सफारी रोड पर खड़ा है।
सूचना मिलते ही थाना कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुँची और अभियुक्त को गिरफ्तार करने का प्रयास किया। पुलिस को देखते ही अभियुक्त ने जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायर कर दिया।
पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की, जिसमें राजन उर्फ़ गुड्डन उर्फ माया नाम के अभियुक्त के बाएँ पैर में गोली लगी। पुलिस ने घायल अवस्था में ही उसे गिरफ्तार कर लिया। जिसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार कराया जा रहा है।जिसके बाद विधिक कार्यवाही कर उसे जेल भेजा जाएगा।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान राजन उर्फ़ गुड्डन उर्फ माया पुत्र स्वर्गीय रामचंद्र (उम्र 20 वर्ष) निवासी लोकूमल टोपन दास मिल के पीछे, ब्रह्म नगर मोहल्ला, थाना कोतवाली, इटावा के रूप में हुई है।पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से निम्न वस्तुएं बरामद की हैं।एक अवैध तमन्चा 315 बोर,दो जिंदा कारतूस 315 बोर,दो खोखा कारतूस 315 बोर (मुठभेड़ में चलाए गए)।
गिरफ्तारी और बरामदगी के संबंध में थाना कोतवाली पर अभियुक्त के खिलाफ एक और मुकदमा मु0अ0सं0 218/2025 धारा 109 (पुलिस मुठभेड़)/ 3/25/27 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है।
