इटावा।समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में चलाए जा रहे पी०डी०ए० चर्चा कार्यक्रम का आज ब्लॉक सैफई के सेक्टर/ गांव कुम्हावर में पी डी ए चर्चा कार्यक्रम हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता डा0 कलाम खां ने की इस कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुये समाजवादी पार्टी इटावा के पी डी ए कार्यक्रम के जिला प्रभारी उदयभान सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव PDA की शुरुआत की है और हम समाजवादी लोग गांव गांव में जाकर भा जा पा सरकार द्वारा पी डी ए के साथ जो अन्याय हो रहा है वह पी डी ए के बीच बैठकर उनसे चर्चा करने को कहा है तब से भारतीय जनता पार्टी बौखला गई है भारतीय जनता पार्टी के नेता बौखला गये है उन्होंने सभी लोगों को PDA से जुड़ने के लिए आवाहन किया और आग्रह किया और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी सपने को पूरा करने के लिए आगे आए जो संविधान के साथ खिलवाड़ कर रहे है उनको आने वाले समय में सबक सिखाए। भारतीय जनता पार्टी के लोग संविधान और शिक्षा से वंचित रखना चाहते हैं अगर हम शिक्षित हो जाएंगे तो हक और अधिकार मांगने लगेंगे उन्होंने 2027 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को हराने का कार्य करे। वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा दलित,पिछड़े,अल्पसंख्यक,महिलाओं के ऊपर की जा रहे पक्षपात,शोषण,उत्पीड़न,तथा सामाजिक न्याय के विरुद्ध पी०डी०ए० जन पंचायत के माध्यम से लोकतंत्र और संविधान को मजबूती से लागू करना समाजवादी पार्टी का मुख्य लक्ष्य हैं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित विशिष्ट अतिथि समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव गोपाल यादव ने कहा कि आज पी डी ए कार्यक्रम के माध्यम से हम जगाने का कार्य कर रहे है कि वर्तमान में देश प्रदेश की सरकार पी डी ए के हकों को छीन रही है।रोजगार से वंचित किया जा रहा है सभी अपने मतदाता सूची का भी ध्यान रखे की आपका नाम तो नही काट दिया है।
आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप पधारे विधानसभा अध्यक्ष रामनरेश यादव, चंदगी राम यादव प्रधान, प्रदीप यादव आढ़ती, महावीर सिंह, रवि यादव विधायक, विजय यादव, राजेंद्र निराला , राम फल बाल्मिकी प्रधान,रत्न सिंह, राजेश कुमार, ज्योति शंकर प्रधान, महेंद्र यादव, इंद्रपाल यादव किसान, मुकेश यादव, अमलेश यादव सेक्टर प्रभारी अरविंद यादव, अमन यादव आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक अध्यक्ष संतोष शाक्य ने किया।