इटावा। इटावा में निर्माणधीन मॉल की लिफ्ट के चैंबर से गिरकर पांच वर्षीय बच्चा गिरकर घायल हो गया। घटना के बाद परिजन बच्चे को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसका मेडिकल परीक्षण करके उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के माता-पिता निर्माणाधीन मॉल में पिछले दो माह से मजदूरी कर रहे थे। परिजन बिना पोस्टमार्टम करवाए परिजन बच्चे का शव लेकर चले गए। घटना थाना कोतवाली क्षेत्र के तकिया स्थित एक मॉल की बताई जा रही हैं।
जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर कोतवाली क्षेत्र के निर्माणाधीन मॉल में उस वक्त हड़कंप मच गया। मजदूर दीन दयाल का पांच वर्षीय विजय निवासी जिला सतना,जोकि दो माह से मॉल में मजदूरी का काम कर था। आज काम करने में माता पिता व्यस्थ था। उसका बच्चा पहली मंजिल पर खेल रहा था, तभी लिफ्ट के चैंबर से नीचे गिर पड़ा। गंभीर हालत में परिजन बच्चे को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे,जहां डॉक्टरों ने उसका परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ.शिवम राजपूत ने बताया कि बच्चे को परिजनों के द्वारा लाया गया था,परिजनों के अनुसार वह नीचे गिर पड़ा था। बच्चा मृत अवस्था में लाया गया था। बच्चे के सिर में काफी गंभीर चोटे आई थी ब्रेन हेमरेज होने की आशंका है। परिवार को शव सुपर्द कर दिया वह पोस्टमार्टम की कार्यवाही नहीं चाहते थे। बच्चे के पिता दीन दयाल ने बताया मैं मौके पर नहीं था,बच्चा ऊपर पहली मंजिल पर खेलते खेलते लिफ्ट के चैंबर से नीचे गिर पड़ा। यहां लेकर आए तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।