इटावा। इटावा जनपद पुलिस ने सड़क सुरक्षा के प्रति लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। चलती कार पर खतरनाक स्टंट कर सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने वाले एक युवक को पुलिस ने पकड़ लिया और उस पर 10 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत 9 फरवरी 2025 को पुलिस को सोशल मीडिया पर एक वीडियो मिला। इस वीडियो में एक युवक चलती कार पर खतरनाक स्टंट करते हुए रील बना रहा था। सोशल मीडिया सेल ने तुरंत इसका संज्ञान लिया और यातायात विभाग को सूचित किया। पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कार चालक पर कार्रवाई करते हुए 10 हजार 500 रुपये का चालान काटा।एसएसपी संजय कुमार ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को मोटरसाइकिल या कार पर स्टंट करने से रोकें और यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने चेतावनी दी कि स्टंटबाजी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। इस कार्रवाई में उप-निरीक्षक यशोदा रानी, कांस्टेबल अभय शुक्ला, शैलेंद्र यादव और राहुल प्रजापति की टीम शामिल रही।
वाहन पर खड़े हो रील बनाने पर पुलिस ने चला हंटर
