प्राकृतिक सौन्दर्यता का प्रतीक वृन्दा हर्बल पार्क

भरथना,इटावा। इटावा जनपद में प्राकृतिक सौन्दर्यता का प्रतीक वृन्दा हर्बल पार्क व दुनिया में शाकाहार का सन्देश पहुँचाने वाले बाबा जयगुरूदेव की जन्मस्थली मन्दिर का भ्रमण कर नन्हें-मुन्हें बच्चे काफी उत्साहित दिखे। साथ ही पागल बाबा मन्दिर में दर्शन कर छात्र-छात्राओं ने आनन्दित होकर शैक्षणिक भ्रमण का भरपूर लुत्फ उठाया।

रविवार को कस्बा के मुहल्ला सरोजनी रोड पर संचालित पेरामाउण्ट थियोसोफिकल स्कूल के तत्वाधान् में कक्षा-1 व 2 में अध्ययनरत नन्हें-मुन्हें छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक यात्रा करवायी गई। जिसमें आधा सैकडा से अधिक छात्र-छात्राओं ने सर्वप्रथम ओम श्री पागलबाबा गंगासागर धाम मोढी का भ्रमण किया। जहाँ स्थापित हनुमान जी,बालाजी, पागलबाबा,गणेश भगवान,प्रभु श्रीराम,कैला देवी,भोलेबाबा,शनि महाराज आदि देवों के दर्शन किये। तदुपरान्त बच्चों का शैक्षणिक भ्रमण विकास खण्ड महेवा के वृन्दा हर्बल पार्क बहेडा पहुँचा,जहाँ की प्राकृतिक सौन्दर्यता देख बच्चे काफी उत्साहित दिखे। पार्क में प्रमुख आकर्षण का केन्द्र रहे विभिन्न फल,छाया, बेलदार पौधों के साथ कई औषधीय पौधों से रूबरू हुए। साथ ही दुनिया में शाकाहार का सन्देश पहुँचाने वाले बाबा जयगुरूदेव की जन्मस्थली ग्राम खितौरा स्थित मन्दिर का भी बच्चों ने भ्रमण किया तथा मन्दिर की भव्य व आलीशान इमारत देख बच्चे रोमांचित हुए और उन्होंने फुलवारी में घूमकर अपनी शैक्षणिक यात्रा का भरपूर आनन्द लिया। इस दौरान विद्यालय संचालक प्रवीन शुक्ला,जितेन्द्र अवस्थी,कृष्णकान्त दीक्षित,अनन्या गुप्ता, सोनम यादव,स्वाती सेंगर, रागनी पाल,खुशबू खान आदि अध्यापकों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *