स्वलिखित बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर’ किताब का हुआ विमोचन

इटावा। इटावा में सिंचाई विभाग में जूनियर असिस्टेंट के पद पर तैनात युवा साहित्यकार गुलशन ऋषि यादव द्वारा लिखित पुस्तक ‘स्वलिखित बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर’ का विमोचन समारोह। नवीन प्रशासनिक भवन, सिंचाई विभाग इटावा में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन सिंचाई विभाग इटावा द्वारा किया गया था।
इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सिंचाई विभाग इटावा के अधिशाषी अधिकारी राकेश कुमार उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में प्रो शिवराज सिंह, सर्वेश बाबू गौतम एवं आदित्य गोविंद यादव शामिल हुए, जिन्होंने अपने विचारों से कार्यक्रम को और अधिक महत्वपूर्ण बना दिया।


इस अवसर पर बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर के विचारों पर केंद्रित एक सारगर्भित गोष्ठी का भी आयोजन किया गया, जिसमें वक्ताओं ने बाबा साहेब के शिक्षा, समता और संविधान संबंधी दृष्टिकोण पर विस्तार से प्रकाश डाला। गुलशन ऋषि यादव की यह पुस्तक भी इन्हीं महत्वपूर्ण विषयों पर केंद्रित है, जिसमें बाबा साहेब के विचारों को भावपूर्ण शब्दों में प्रस्तुत किया गया है।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य सचिन यादव, डमी चौहान, शिवराम सिंह कश्यप, सहवीर सिंह, अटेवा के अध्यक्ष अजय यादव, संजीव कुमार यादव, राम कुमार शाक्य, सुदीप कमल, मंजीत कुमार, रविकांत सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में उपस्थित शामिल हुए कर्मचारी तथा अन्य लोगों ने युवा लेखक गुलशन ऋषि यादव को उनकी इस महत्वपूर्ण कृति के लिए बधाई दी और उनके साहित्यिक प्रयासों की सराहना की तथा उत्साहवर्धन किया। यह पुस्तक निश्चित रूप से बाबा साहेब के विचारों को नई पीढ़ी तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *