इटावा। सर मदनलाल ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स एसएमजीआई के कंप्यूटर एवं मैनेजमेंट विभाग के सहायक प्राध्यापक सूरज प्रकाश सिंह एवं श्रीमती निधिता सिंह का शोध पत्र ‘‘ओजोन नेट एआई एवं ब्लॉकचेन बेस्ड रियल टाइम ओजोन डिपलेशन ट्रैकिंग नेटवर्क’’ प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय जर्नल इंटरनेशनल जर्नल ऑफ इंजीनियरिंग डेवलेपमेंट एण्ड रिसर्च (आईजेईडीआर) के जुलाई 2025 अंक (वाल्यूम 13, इश्यू 3) में प्रकाशित हुआ है।
यह शोध कार्य एआई एवं ब्लॉकचेन तकनीक पर आधारित एक नवीन मॉडल प्रस्तुत करता है। जो ओजोन परत के क्षरण की वास्तविक समय में निगरानी के लिए एक सशक्त समाधान है और पर्यावरणीय सतत विकास की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देता है।
संस्थान के निदेशक डॉ. यू. एस. शर्मा ने अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि, यह उपलब्धि हमारे संस्थान की शैक्षणिक प्रतिबद्धता और अनुसंधान पर केंद्रित दृष्टिकोण का ही परिणाम है। संस्थान में नवाचार शोध एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का यह उत्कृष्ट उदाहरण है।
इस उपलब्धि पर एसएमजीआई के चेयरमैन डॉ. विवेक यादव ने दोनों शिक्षकों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
एसएमजीआई के शिक्षकों का शोध अंतरराष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित
