सैफई/इटावा। वैदपुरा थाना पुलिस ने 1.08 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के निर्देशन में थाना प्रभारी विपिन कुमार और उनकी टीम ने छिमारा तिराहे से आरोपी सत्यपाल को गिरफ्तार किया।
पीड़ित राजकुमार, पुत्र बालादीन, निवासी विचपुरी, थाना वैदपुरा ने बताया कि उसने अपनी 4 बीघा जमीन, मकान और 4 दुकानें किरायेदार सत्यपाल की सलाह पर बेची थीं। लेकिन पढ़ा-लिखा न होने के कारण सत्यपाल ने 2015 में एचडीएफसी बैंक में उसका खाता खुलवाकर अपने मोबाइल नंबर से लिंक कर लिया और चेकबुक व पासबुक अपने पास रख लीं। इसके बाद आरोपी ने फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक खाते से 1.08 करोड़ रुपये निकाल लिए।
मामले की गंभीरता को देखते हुए वैदपुरा थाना प्रभारी विपिन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाई और 10 फरवरी 2025 को छिमारा तिराहे से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की तत्परता और कुशल रणनीति के चलते आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। सत्यपाल, पुत्र जैसीराम, निवासी नगला खंदारी, थाना सिरसागंज, जनपद फिरोजाबाद का रहने वाला है।
इस महत्वपूर्ण कार्रवाई के लिए वैदपुरा थाना पुलिस की सराहना की जा रही है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।