माहे रमज़ान में सिद्दीकी समाज में हाजियों का किया गया स्वागत, बैठक में जरूरतमंदों की ज्यादा से ज्यादा मदद करने पर दिया ज़ोर

इटावा – रमजान के पुरखुलूस मौके पर शहर के सिद्दीकी समाज की बैठक का आयोजन साबित गंज स्थित अनीस सिद्दीकी (चांद चश्मे वालों) के आवास पर हुआ।

बैठक की शुरुआत समाज के बड़े बुजुर्गों एवं हाजियों के स्वागत से की गई! जिसके बाद सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि समाज में जरूरतमंद परिवारों की शैक्षिक,सामाजिक एवं आर्थिक विकास के लिए हरसंभव कदम उठाए जायेगे जिसके लिए इसी रमज़ान माह से फंड इकट्ठा करने के लिए शुरुआत कर दी गई है।

बैठक में जरूरी मुद्दों पर चर्चा करते हुए मुहम्मद फ़ारिक़ ने समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ ही इस बात पर ज़ोर देने के लिए कहां कि समाज में प्रत्येक व्यक्ति आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, वोटर कार्ड, पेन कार्ड जैसे महत्वपूर्ण प्रपत्रों को सही से बनवाकर रखे ताकि समय पड़ने पर सरकारी योजनाओं से वंचित न होना पड़े! वही मुहम्मद आमिर एवं हाजी आज़म ने बैठक को संबोधित करते हुए बच्चो को इंटरमीडिएट परीक्षा के बाद प्रोफेशनल कोर्सेज में दाखिला लेने पर ज़ोर देने की बात कही वही शहर इटावा के साथ ही जनपद भर में रह रहे सिद्दीकी समाज के लोगों को सूचीबद्ध करने की बात कही जिससे समाज के सभी लोगों को एकजुट किया जा सके इस पर चर्चा की गई।


बैठक में हाजी हसन जावेद, हाजी मुहम्मद आलम, हाजी मुहम्मद अनीस, हाजी इदरीस सिद्दीकी,हाजी आबिद सिद्दीकी,हाजी रईस सिद्दीकी, डॉक्टर वदूद सिद्दीकी, मशकूर आलम, आफताब सिद्दीकी, राजू सिद्दीकी,सुहेल फारूक, मुहम्मद हारून सिद्दीकी, शमशुल कमर (चांद) का हार माला पहनाकर स्वागत किया गया।

वही ईद के अगले दिन बिरादरी के सभी लोगों के साथ एक ईद मिलन समारोह का आयोजन किया जाना तय किया गया है जिसमें समाज के शहर इटावा में हर घर से लोग ईद के दिन एकत्रित होकर समाज में भाई चारा एवं एकजुटता को बनाए रखने के लिए आपस में चर्चा करेंगे।

 

मीटिंग में 40 से अधिक लोगों ने भाग लेकर मीटिंग को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया जिसमें शीराज़ हुसैन, मजहर आदिल, अजहर आदिल, असद जावेद, शाह फ़राज़, वाहिद हुसैन, मुहम्मद फरहान निसार, मुहम्मद जीशान निसार,तबरेज सिद्दीकी,मुहम्मद फारिक,मुहम्मद आमिर,मुहम्मद अनीस,मुहम्मद सुहैल फारूक, शमशुल कमर (चांद), मुहम्मद फैजान उल्ला आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *