इटावा। रंग भरनी एकादशी के अवसर पर पक्का तालाब स्थित तुरंतानाथ महादेव मंदिर में श्री सत्यनारायण समाज सेवा संस्थान की ओर से महिलाओं ने भजन कीर्तन किया।
मंदिर में संस्थान की सचिव डॉ ज्योति वर्मा ने तुरंतानाथ महादेव की सपरिवार पूजा अर्चना से की। जागृति वर्मा ने रंगभरनी के महत्व के बारे में महिलाओं को विस्तार पूर्वक बताया। अमृषा पटेल ने तिलक कर सभी का सम्मान किया।
भजन कीर्तन की शुरुआत गजानंद जी घर में पधारो मेरे घर में गीत से किया। भजन कीर्तन में पीके भांग का प्याला भोले बाबा झूम रहे। भोले बाबा कमाल कर बैठे, गौरी मैया से प्यार कर बैठे। मेरे बांके बिहारी इतना न डालो रंग गुलाल, मैं रंग में रंग जाऊंगी।
सारी मटकी का माखन बिखेर गयो रे, यशोदा तेरा लाला किधर गयो रे। राधा संग होली खेलें नटवर नन्द किशोर।मेरा खो गयो बाजू बंद कन्हैया तेरे सत्संग में। बाबा भोलेनाथ के गीतों पर महिलाओं ने फूलों की होली पर नृत्य किया।
इस मौके पर संस्थान की अध्यक्ष मनोरमा वर्मा ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में
प्रधानाचार्या शिखा पाल, शिक्षिका मंजू वर्मा, पोस्ट ऑफिस की बचत अभिकर्ता
आशा वर्मा, शालिनी वर्मा तथा ढोलक वादन व भजन गायन में कमलेश वर्मा,रामाकांती का पटका पहनाकर स्वागत किया।
कार्यक्रम में आराधना, प्रिया वर्मा एडवोकेट,आंचल आदि महिलाएं शामिल रहीं। समापन भोलेनाथ की आरती व प्रसाद वितरण से हुआ।