इटावा।यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन इटावा कि आज संपन्न हुई मासिक बैठक में होली मिलन समारोह के साथ-साथ सीतापुर के महोली में पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की हुई निर्मम हत्या के मामले पर विचार विमर्श किया गया एवं दो मिनट मौन रहकर विन्रम श्रद्धांजलि दी गई।
बैठक की अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष अमित मिश्रा ने की एवं बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि सीतापुर में हुई पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की हत्या के विरोध में कल सुबह जिला प्रशासन को एक ज्ञापन सौंप कर यह मांग की जाएगी कि जब तक पत्रकार के हथियारों की गिरफ्तारी सरकार सुनिश्चित करें। नहीं करती है तब तक सभी पत्रकार अकृषोति रहेंगे एवं मृतक पत्रकार के परिजनों को सरकार एक करोड रुपए की मुआवजा राशि प्रदान करने की कार्यवाही करें ।
बैठक में आगामी रंगों के पर्व होली के संबंध में भी विचारों का आदान-प्रदान हुआ एवं आपस में सभी ने मिलकर एक दूसरे के गुलाल लगाया और होली मिलन की परंपरा का निर्वाह किया बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष अतुल बी एन चतुर्वेदी ने पूर्व के यूनियन के संक्षिप्त क्रियाकलापों का विवरण पेश किया , आगामी योजनाओं के बारे में पत्रकारों के हितों के लिए कई मुद्दों पर चर्चा की बैठक में महामंत्री आनंद स्वरूप त्रिपाठी सहित आशीष वाजपेई,अमित वर्मा मुजफ्फर अली सुशील सम्राट संजय चौहान ,गौरव भदोरिया ,सौरभ सिंह वंदना सिंह विनय बाथम, अजय बाथम,फरमान , विवेक दुबे ,दीपेश तिवारी बलबीर यादव करण कठेरिया मौजूद रहे।