इटावा। पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल, मानिकपुर मोड़, ग्वालियर बायपास पर एक विशेष टीचर्स ट्रेनिंग सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार का नेतृत्व विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. कैलाश चंद्र यादव (डी.टी.सी., सीबीएसई) द्वारा किया गया। सेमिनार का मुख्य उद्देश्य नए शैक्षणिक सत्र की प्रभावी शुरुआत सुनिश्चित करना तथा अध्यापकों को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु प्रशिक्षित करना रहा।
इस अवसर पर डॉ. यादव ने शिक्षकों को विद्यालय की व्यवस्थाओं, अनुशासन, शिक्षण की आधुनिक विधियों, और विद्यार्थियों के व्यवहार, संस्कार, एवं संवाद कौशल को कैसे बेहतर बनाया जाए—इन सभी पहलुओं पर विस्तार से मार्गदर्शन प्रदान किया।
उन्होंने कहा कि, “एक शिक्षक का कार्य केवल ज्ञान देना नहीं होता, बल्कि वह विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण, आत्मविश्वास, और सामाजिक मूल्यों के विकास में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।”
सेमिनार में यह भी चर्चा की गई कि कैसे शिक्षकों द्वारा छात्र-छात्राओं की व्यक्तिगत देखरेख, समयबद्ध मूल्यांकन, प्रेरणादायक संवाद, और सकारात्मक व्यवहार को बढ़ावा दिया जा सकता है।
इस अवसर पर समस्त शिक्षकों ने भी अपने विचार साझा किए और विद्यालय के शैक्षणिक वातावरण को और अधिक श्रेष्ठ बनाने के लिए मिलकर कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई।
प्रधानाचार्य डॉ. यादव द्वारा लिया गया यह प्रशिक्षण सेमिनार निश्चित ही आगामी शैक्षणिक वर्ष में विद्यालय को शैक्षणिक उत्कृष्टता की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में सहायक सिद्ध होगा।