इकदिल,इटावा। इकदिल थाना क्षेत्र के बिरारी गांव में बुधवार रात एक भंडारे में प्रसाद वितरण को लेकर हुआ विवाद हिंसक रूप ले लिया। रात करीब साढ़े 11 बजे की इस घटना में सुनील कुमार शर्मा ने शिवकुमार के घर के बाहर हवाई फायरिंग कर दी।घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में आरोपी सुनील हाथ में तमंचा लिए जान से मारने की धमकी देता नजर आ रहा है। पीड़ित शिवकुमार और उनकी पत्नी रेखा देवी के अनुसार, उनका बेटा भंडारे में प्रसाद वितरण के लिए खड़ा था। इसी बात से नाराज होकर सुनील उनके घर पहुंचा। आरोपी ने पहले गालियां दीं और फिर दो राउंड फायरिंग कर दी। फायरिंग की आवाज से गांव में अफरा-तफरी मच गई। पीड़ित परिवार ने घर के दरवाजे बंद कर अपनी जान बचाई। मौके से दो खोखा कारतूस बरामद हुए हैं। शिवकुमार ने थाना इकदिल में सुनील शर्मा और दो अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि अगर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे अपने परिवार की सुरक्षा के लिए गांव छोड़ने को मजबूर होंगे। घटना से ग्रामीणों में भय का माहौल है। सीओ सिटी रामगोपाल शर्मा के अनुसार, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित की शिकायत पर नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी करेगी।
युवक ने ताबड़तोड़ फायरिंग गांव में फैलाई दहशत
