इकदिल,इटावा। जनपद की इकदिल नगर पंचायत अध्यक्ष की मृत्यु उपरांत रिक्त हुई नगर पंचायत अध्यक्ष की सीट पर दिनांक 10 अप्रैल से उपचुनाव प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है। इकदिल नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए कलेक्ट्रेट मुख्यालय इटावा को छावनी के रूप में तब्दील कर दिया गया है कलेक्ट्रेट परिसर में बैरिकेडिंग लगाकर अनाधिकृत प्रवेश पूर्णत प्रतिबंधित कर दिया गया है एवं इसी के साथ-साथ 10 अप्रैल से लेकर 15 अप्रैल तक नामांकन प्रपत्र की बिक्री एवं नामांकन पत्र भरे जाएंगे,इसके बाद 16 अप्रैल को जमा किए गए नामांकन प्रपत्रों की जांच की जाएगी,19 अप्रैल को नामांकन पत्र वापस लेने की तिथि रहेगी एवं 21 अप्रैल को नामांकन पत्र स्वीकृत के उपरांत चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा। इकदिल नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर मतदान 2 मई को होगा एवं मतदान होने के बाद 5 मई को मत गणना उपरांत इकदिल नगर पंचायत अध्यक्ष की घोषणा की जाएगी। मतदान के रिटर्निंग ऑफिसर सदर तहसीलदार जयप्रकाश सिंह को बनाया गया है वहीं सहायक रिटर्निग ऑफिसर जिला प्रोवेशन अधिकारी सूरज सिंह को बनाया गया है। कलेक्ट्रेट मुख्यालय को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। इसी के साथ-साथ कलेक्टरेट परिसर व चौराहों पर कई थानों के पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है। पहली बेरीकेटिंग डीएम चौराहे पर लगाई गई है वहीं दूसरी बेरीकेटिंग अंबेडकर चौराहे पर लगाई गई है सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक नामांकन से संबंधित कार्यों का संपादन किया जाएगा। निर्वाचन के रिटर्निंग ऑफिसर जयप्रकाश ने बताया कि नामांकन के पहले दिन दो नामांकन प्रपत्रों का विक्रय किया गया है।
इकदिल नगर पंचायत अध्यक्ष पद की उपचुनाव प्रक्रिया शुरू 2 को नामांकन 5 मई को होगी मतगणना
