इटावा।राजधानी दिल्ली में हुए बम विस्फोट की घटना के मद्देनजर,और आगामी त्योहारों और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से सोमवार, दिनांक 10 नवंबर 2025 को जिलाधिकारी (DM) शुभ्रान्त कुमार शुक्ल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से जनपद में व्यापक सघन चेकिंग अभियान चलाया।

यह अभियान विशेष रूप से रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, प्रमुख बाजारों, धार्मिक स्थलों एवं अन्य भीड़भाड़ वाले संवेदनशील स्थानों पर केंद्रित रहा। सुरक्षा मानकों की गहनता से जांच करने के लिए इस दौरान एएस (एंटी सबोटाज) चेक टीम और डॉग स्क्वायड यूनिट को भी शामिल किया गया।

बारीकी से की गई संदिग्ध वस्तुओं की जांच
चेकिंग अभियान के तहत पुलिस बल ने संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों, लावारिस वस्तुओं एवं छोड़े हुए सामान की बारीकी से जांच की। एसएसपी ने एलआईयू (स्थानीय अभिसूचना इकाई) एवं जनपद की समस्त पुलिस फोर्स को अत्यधिक सतर्क रहने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

डी एम ,एसएसपी ने लोगों को सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया
अधिकारियों ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को सतर्क दृष्टि बनाए रखने और क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहने के निर्देश दिए।इस दौरान, डीएम और एसएसपी ने यात्रियों एवं नागरिकों से संवाद स्थापित किया। उन्होंने लोगों को किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने के लिए प्रेरित किया और उन्हें पूर्ण सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया।

इस अभियान के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट इटावा, क्षेत्राधिकारी नगर अभय नारायण राय समेत अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे। इस संयुक्त पहल का उद्देश्य जिले में शांति और सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखना है।
