बकेवर।नगर पंचायत लखना द्वारा संक्रमित बीमारियों की रोकथाम के लिए एंटी लार्वा का छिड़काव करने का कार्य प्रत्येक बार्ड में सफाई नायक द्वारा प्रारंभ किया गया।
चेयरमैन गणेश शंकर पोरवाल के निर्देशन में नगर पंचायत लखना के सभी बार्डों में संक्रमित बीमारियों बुखार, बायरल,खांसी,जुकाम ने पांव पसार लिये हैं। लोग घरों में बीमार पडे हुए हैं। इसके लिए नालियों व सरकारीभवनों व लोगों के घरों के आसपास एंटी लार्वा का छिड़काव का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इसको सफाई नायक रवि कुमार की देखरेख में प्रत्येक बार्ड में कराया जाएगा। इसकी शुरुआत पुराना नहर पुल के बार्डों से की गयी है। जो कि हर बार्ड में जाकर किया जाएगा।
संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत कस्बा लखना में छिड़काव
