दो पक्षों में चले जमकर लाठी डंडे 7 घायल कृषि भूमि पर जबरन कब्जा को लेकर हुआ विवाद 

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम पीपरीपुरा में शुक्रवार की सुबह पौने 8 बजे कृषि भूमि पर जबरन अपना कब्जा करने के विवाद में दो पक्ष आपस में लाठी डंडों से एक दूसरे पर हमलावर हो गए,जिसमें प्रथम पक्ष के तीन पुरुष और दूसरे पक्ष के तीन पुरुष एक महिला समेत चार बुरी तरह लहूलुहान हो गए घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां से चिकित्सकों ने कई घायलों को जिला चिकित्सालय के लिए रैफर कर दिया है।


घटना के सम्बन्ध में घायल कुंअर सिंह 56 पुत्र देवी दयाल ने बताया मूल रूप से इसी गांव निवासी मृतक आश्रित लेखपाल संजय कुमार भरथना तहसील में ज्वाइनिंग से अब तक लगातार तैनात है,जिसके कारण गांव में गरीब और छोटे किसानों की भूमि पर जबरन कब्जा जमाना चाहता है,जबकि उक्त भूमि पर न्यायालय का स्टे ऑडर उनके पास है बाबजूद दबंगई और तहसील कर्मी अधिकारियों के बल पर जबरन कब्जा करना चाहता है।
उन्होंने बताया घटना से पूर्व वह अपने खेत पर कृषि कार्य कर रहे थे इसी बीच लेखपाल संजय कुमार अपने भाई सुनील कुमार और भांजा आकाश के साथ आया और खेत में तैयार खड़ी सफल के नवजात पौधे उखाड़ कर फेंकने लगा,विरोध करने पर उपरोक्त नामजद तीनों अपने कई परिजनों के साथ लाठी डंडों से हमला करने लगे जिसमें वे स्वयं कुंअर सिंह,टिंकू 30,कन्हैया 18,ममता 52 आदि को पीट पीटकर लहूलुहान कर दिया।
वहीं लेखपाल संजय कुमार ने आरोप लगाया है कि कुंअर सिंह ने करीब एक वर्ष पूर्व उसकी कृषि भूमि पर मारपीट कर जबरन कब्जा कर लिया था,घटना से पूर्व वह घर में था और उसका छोटा भाई सुनील कुमार जैसे ही घर से बाहर निकला उपरोक्त नामजदों ने सुनील को घेर कर उसके साथ लाठी डंडों से मार पीट शुरू कर दी,भाई की चीख पुकार सुनकर वह स्वयं संजय कुमार और उसका भांजा आकाश दौड़कर सुनील को बचाने पहुंचे जिसपर उपरोक्त सभी नामजदों ने उन्हीं भी लाठी डंडों से पीट पीटकर लहूलुहान कर दिया।
घटना की सूचना पर पुलिस ने दोनों पक्षों के सभी 7 लोगों को इलाज के लिए चिकित्सालय भर्ती कराया जिसमें कई घायलों की हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *