जसवंतनगर,इटावा।
जसवंतनगर में भाजपा के गांव चलो अभियान के अन्तर्गत शुक्रवार को प्रदेश उपाध्यक्ष जिला प्रभारी कमलावती सिंह व जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने नगर के वार्ड लुधपुरा व ग्रामीण क्षेत्र में चौपाल लगा जनसंपर्क किया।
चौपाल व जनसंपर्क में सरकार की योजनाओं के बारे में गांव गांव भ्रमण कर जनता को जानकारी दी।उन्होंने कहा भाजपा सरकार में जनता को योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है। गाँव चलो अभियान के अंतर्गत बूथ लुधपुरा पर आयोजित बूथ समिति की बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष व संगठनात्मक जनपद प्रभारी कमलावती सिंह,जिला अध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने उत्तर प्रदेश सरकार के आठ साल की उपलब्धियों के बारे में चौपाल में उपस्थित लोगों को बताया व केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के पत्रक वितरित किए।
बैठक में मण्डल अध्यक्ष अजय यादव बिन्दू, पूर्व जिला मंत्री बासु चौधरी,नेता जयशिव बाल्मीकि,श्रेयस मिश्रा, शीलू तोमर,अंकित सैनी, सुरेश गुप्ता,दीपक शाक्य, उमा सागर,कीर्ति भदौरिया,सुमित जोशी, उमेश शाक्य,जयकुमार शाक्य,हेमंत धाकरे,किशन शंखवार,ब्रजेन्द्र सिंह, कन्हैया शाक्य,सूरज शाक्य सहित बूथ के दर्जनों महिला व पुरुष कार्यकर्ता चौपाल में उपस्थित रहे व जनसंपर्क में शामिल रहे।
भाजपा नेताओं ने जनसंपर्क कर और लगाई चौपाल
