इटावा। जनपद के सेंट मैरी इंटर कॉलेज में 20-21 दिसंबर को आयोजित मरियनपैथिया 2024 चैरिटी मेले से जुटाए गए धन से एक बेघर दंपती को घर मिला है। जसवंतनगर के तखपुरा गांव में रहने वाले सुनील और सोनी को उनका नया घर सौंपा गया। मरियन फैमिली ने दो दिवसीय मेले का आयोजन कर दो गरीब परिवारों की मदद का संकल्प लिया था। इसी के तहत पहले परिवार को घर दिया गया है। चकरनगर के उपजिलाधिकारी ब्रह्मानंद ने लाभार्थी दंपती को घर की चाबी सौंपी। उन्होंने कहा कि मरियन फैमिली द्वारा किया जा रहा यह पुण्य कार्य सराहनीय है। घर की चाबी मिलने पर सुनील और सोनी भावुक हो गए। उन्होंने बेघर से मकान मालिक बनने पर खुशी जताई। कार्यक्रम में सेंट मेरी इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल फादर शीजू जॉर्ज, मैनेजर फादर बिंसन, कार्यक्रम संयोजक जैकब चाको और अबू थॉमस मौजूद रहे।
चैरिटी मेले की आयोजन से परिवार को मिला आशियाना
