इटावा। इटावा एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस,एसओजी और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में एक सक्रिय ऑटो गैंग का पर्दाफाश करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। गैंग बंद पड़े मकानों की रेकी कर रात में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश पुलिस की जवाबी फायरिंग में घायल हो गया।
फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस रात में क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति लोकासई पुल से आगे नहर पटरी के पास जामुन की बगिया में ऑटो खड़े करके बैठे हैं। पुलिस देख बदमाशों ने पुलिस पर जानलेवा फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली थानाध्यक्ष की बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश रोहित उर्फ बंटी कश्यप घायल हो गया,जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके से उसके दो साथी दीपक शंखवार और रामनरेश उर्फ कल्लू को भी दबोच लिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि वे बंद मकानों की रेकी कर रात में ताला तोड़कर चोरी करते हैं। चोरी के जेवर और नकदी से एक नया ऑटो भी खरीदा गया था। पूछताछ के दौरान चौथे आरोपी सुनील यादव के आने की जानकारी मिली, जो चोरी की पिस्टल खरीदने आ रहा था। पुलिस ने उसे भी दो तमंचों और भारी मात्रा में कारतूस के साथ मौके से गिरफ्तार कर लिया।
एक लाइसेंसी पिस्टल (.32 बोर) चोरी की गई, चार तमंचे 315 बोर, 94 जिंदा कारतूस (.32 बोर), 30 (30 बोर), 12 (315 बोर) तीन खोखा कारतूस, दो ऑटो (एक बिना नंबर प्लेट, एक नंबर UP75CT 2546) 87,320 नकद, दो सोने की चेन, एक सोने की अंगूठी, एक जोड़ी चांदी की पायल, एक डीवीआर और एयरटेल वाईफाई राउटर बरामद हुए है। रोहित उर्फ बंटी कश्यप,दीपक शंखवार,रामनरेश उर्फ कल्लू,सुनील यादव गिरफ्तार किए गए है।
एसएसपी ने पुलिस टीम को 25 हजार का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया है। टीम में एसओजी प्रभारी उपनिरीक्षक बेचन सिंह,सर्विलांस प्रभारी नागेन्द्र चौधरी,थानाध्यक्ष फ्रेंड्स कॉलोनी अमित कुमार मिश्रा सहित पुलिस टीम शामिल है।