राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में 21 दिवसीय समर कैंप समापन पर मेधावियों को किया सम्मानित

जसवंतनगर/इटवा। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में 21 दिवसीय समर कैंप का समापन हुआ। प्रतिभागी मेधावी और विजेता छात्राओं को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि डा.अंजना पुरवार व विशिष्ट अतिथि समाजसेवी प्रेम कुमार शाक्य ने कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत के पश्चात अध्यात्म से ओतप्रोत लोक नृत्य तथा देश प्रेम गीत हम इंडिया वाले आदि की प्रस्तुति दी।
अतिथिद्वय ने सैकड़ा भर से अधिक छात्राओं द्वारा तैयार किए गए विभिन्न हस्तशिल्प उत्पादों व पोस्टर आदि की प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा 21 दिवसीय समर कैंप की प्रतिभागी मेधावी व विजेता छात्राओं को मेडल पहनाकर सर्टिफिकेट देते हुए सम्मानित करते हुए लक्ष्य प्राप्ति हेतु प्रेरित किया।
प्रधानाचार्या प्रज्ञा ने अपने सम्बोधन में कहा कि समर कैंप का आयोजन प्रतिभागी छात्राओं के लिए बेहद लाभकारी सिद्ध हुआ है। शिक्षिका डिंपल पालीवाल ने समर कैंप की सभी गतिविधियों में छात्राओं की प्रतिभा व कौशल को निखारने का काम किया। मनोज कुमार ने भी छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।
इस दौरान कॉलेज शिक्षिकाएं व अभिभावकगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *