अंतर्जनपदीय शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने कोषाधिकारी को वित्तीय समस्याओं से अवगत कराया

इटावा।अंतर्जनपदीय शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन इटावा के पदाधिकारियों ने प्रदेश महामंत्री, जिलाध्यक्ष संजीव कुमार यादव के नेतृत्व में आज वरिष्ठ कोषाधिकारी डोगरा शक्ति से बेसिक शिक्षा के वित्त एवं लेखाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार मिलने पर सौहार्दपूर्ण मुलाक़ात कर संगठन की ओर से अभिनंदन पत्र सौंप,माल्यार्पण कर संगठन की पट्टिका पहनाकर स्वागत किया।

इस अवसर पर लेखाकार, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष अरविंद प्रताप सिंह धनगर  का भी माल्यार्पण एवं संगठन की पट्टिका पहनाकर अभिनंदन किया।इसके बाद संगठन के प्रदेश महामंत्री/ जिलाध्यक्ष संजीव कुमार यादव ने शिक्षकों की वित्तीय समस्याओं से वरिष्ठ कोषाधिकारी को अवगत कराया तथा गंभीरता से जिले में जो शिक्षकों का एक दिन का वेतन अनावश्यक रूप से काटा एवं रोका जा रहा है उसे न काटने की बात कही,जिसपर कोषाधिकारी ने गंभीरता से विचार किया एवं शिक्षकों का सहयोग करने की बात कही एवं शिक्षकों को वित्त संबंधी कोई समस्या न आने देने का आश्वासन दिया।

इस मुलाक़ात में संगठन के जिलामंत्री विनय कुमार,वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप कुशवाहा,उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार,संगठन मंत्री नीरज पाल,कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष भरथना कुलदीप यादव,वरिष्ठ उपाध्यक्ष जसवन्तनगर इंद्रपाल सिंह ने भी वरिष्ठ कोषाधिकारी महोदय को बधाई प्रेषित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *