दिव्यांगजन शक्तिकरण विभाग ने लगाया दिव्यांगता जांच शिविर परीक्षण कर प्रमाणपत्र सौंपे

जसवंतनगर/इटावा। दिव्यांगजन शक्तिकरण विभाग की ओर से दिव्यांग बच्चों के पुनर्वास हेतु दिव्यांगता जांच शिविर का आयोजन किया गया। आधा सैकड़ा से अधिक दिव्यांग बच्चों का परीक्षण कर उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।


ब्लॉक सभागार में आयोजित उक्त शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. विष्णु मेहरोत्रा, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव दुबे, ईएनटी डॉ. राहुल आनंद ने दिव्यांग बच्चों का परीक्षण किया। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की ओर चयनित दिव्यांग बच्चों को पुनर्वासित करने की योजना से जोड़ा जाएगा उन्हें शिक्षित व स्वरोजगारी बनाया जायेगा। आंगनवाड़ी प्रभारी सीडीपीओ शकुंतला देवी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से पीएलवी राजेंद्र सिंह, बाल सरंक्षण विशेषज्ञ प्रेम कुमार शाक्य, शिक्षा विभाग से सुनील कुमार, अनिल कुमार, अवधेश कुमार, सत्यनारायण उपस्थित रहे।
दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की ओर से रोहित कुमार व ओमप्रकाश, आंगनबाड़ी कार्यालय से कौशल अवस्थी ने सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *