(प्रेम कुमार शाक्य)
जसवंतनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के गांव तिजौरा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय को शासन द्वारा बंद किए जाने के विरोध में शुक्रवार को ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे जिलाधिकारी कार्यालय तक कूच करेंगे।
ग्रामीणों का कहना है कि प्राथमिक विद्यालय के बंद होने से बच्चों को दूसरे स्कूलों में जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अभिभावकों ने प्रशासन से मांग की है कि गांव का प्राथमिक विद्यालय तत्काल पुनः चालू किया जाए। प्रदर्शन में अखिलेश राठौर, बिजेंद्र ठाकुर, श्याम सुंदर राठौर, अरुण कुशवाह, प्रवीण धनगर, रवी, अजय, प्रीति पाल, दयाशंकर, आदेश, भूरे, आलम, कल्लन, सुघर सिंह सहित कई अभिभावक शामिल हुए। उन्होंने कहा कि शिक्षा बच्चों का अधिकार है और गांव में स्कूल बंद होना ग्रामीणों के साथ अन्याय है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि शासन ने जल्द ही प्राथमिक विद्यालय को चालू नहीं किया तो वे जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।