(प्रेम कुमार शाक्य)
जसवंतनगर/इटावा। मोहल्ला लुधपुरा स्थित मस्जिद के सामने नगर पालिका परिषद की ओर से राहगीरों और आमजन के लिए शीतल व शुद्ध पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु वाटर फ्रीजर स्थापित किया गया। शुक्रवार को इसका उद्घाटन मस्जिद के पेश इमाम हाफिज हाजी मोहम्मद सईद आलम अशरफी करहलवी ने पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार की मौजूदगी में सांसद प्रतिनिधि हाजी मोहम्मद शमीम के सहयोग से फीता काटकर किया।
इस अवसर पर हाजी मोहम्मद सलीम ने कहा कि यह वाटर फ्रीजर इस भीषण गर्मी में राहगीरों के लिए संजीवनी साबित होगा। उन्होंने नगर पालिका के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल जनहित में मिसाल बनेगा कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के नगर मुख्य सचिव राशिद सिद्दीकी, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष मोहम्मद जहीर, मुजीबुद्दीन बच्चू फारुखी, सभासद सुधीर कुमार यादव, दिलीप कुमार, गुड्डू शाक्य, सत्यभान समेत कई लोग उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल को सराहनीय बताते हुए नगर पालिका अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी को धन्यवाद दिया।सामाजिक कार्यकर्ता सानू और शीबू ने कहा कि सामूहिक प्रयासों से ही ऐसी सुविधाएं संभव हो पाती हैं, और लुधपुरा क्षेत्रवासियों को इसका लाभ लंबे समय तक मिलेगा।
फोटो:-मस्जिद के सामने फ्रीजर का उद्दघाटन करते हाफ़िज़ हाजी मोहम्मद सईद आलम अशरफी करहलवी।
लुधपुरा मस्जिद के सामने वाटर फ्रीजर का शुभारंभ, राहगीरों को भीषण गर्मी में मिलेगी राहत
