भरथना,इटावा। हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत भारतीय जनता पार्टी मण्डल भरथना प्रथम के तत्वाधान् में विशाल बाइक तिरंगा यात्रा नगर भ्रमण के लिए निकाली गई।
रविवार की दोपहर कस्बा के मुहल्ला राजागंज स्थित नायरा पेट्रोल पम्प से मण्डल अध्यक्ष प्रथम ओमप्रताप सिंह बण्टू गौर के नेतृत्व में नगर भ्रमण हेतु निकाली गई विशाल बाइक तिरंगा यात्रा में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने हाथों में तिरंगा लेकर गगनभेदी राष्ट्रप्रेम के उद्घोष किये। यात्रा का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया व विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष अरूण कुमार गुप्ता अन्नू ने किया। तदुपरान्त तिरंगा यात्रा मोतीगंज,तिलक रोड, बजाजा लाइन चौराहा, आजाद रोड,गिरधारीपुरा, सती मन्दिर,मण्डी रोड, पुराना भरथना आदि पर भ्रमण करते हुए बालूगंज स्थित शहीर पार्क पर सम्पन्न हुई। इस दौरान प्रशान्तराव चौबे,आयुषराज,त्रिलोकी पोरवाल,जयदीप त्रिपाठी, हरिओम दुबे,इमरान खान, उमेश गुप्ता,सौरभ दुबे, बण्टी पोरवाल,चन्दन दुबे, कन्हैया पोरवाल,शरद अवस्थी,अनीता जाटव, देवाशीष चौहान,शिवम गुप्ता,संजय दुबे,हिमांशु दुबे सहित सैकडों पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
