इटावा। पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में 9 सितंबर 2025 को छात्र परिषद के चुनाव बड़े ही उत्साह और लोकतांत्रिक तरीके से संपन्न हुए। इस चुनाव में विभिन्न कक्षाओं के छात्रों ने अपने प्रतिनिधियों का चयन करने के लिए बढ़-चढ़कर मतदान किया।

यह पूरी चुनाव प्रक्रिया विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. कैलाश चंद्र यादव के मार्गदर्शन में पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से आयोजित की गई। मतदान के दौरान छात्रों ने अनुशासन और जिम्मेदारी का परिचय दिया, जिससे लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति उनका विश्वास और भी मजबूत हुआ।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. यादव ने कहा कि इस तरह के आयोजन से विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, जिम्मेदारी की भावना और लोकतांत्रिक मूल्यों का विकास होता है। उन्होंने सभी नव-निर्वाचित प्रतिनिधियों को बधाई दी और उनसे छात्रों के हित तथा विद्यालय की प्रगति के लिए पूरी लगन से काम करने का आग्रह किया।
