बकेवर,इटावा। लवेदी थाना क्षेत्र के यमुना पट्टी के जंगल में पेड़ों को काटे जाने की सूचना पर अपनी टीम के साथ निरीक्षण करने पहुंची वन विभाग की टीम पर लकड़ी माफियाओं ने बोला हमला हमले में डिप्टी रेंजर हुए गंभीर रुप से घायल।
लवेदी थाना क्षेत्र के गांव बहादुरपुर स्थित यमुना पट्टी के जंगल में लकड़ी माफियाओं के सक्रिय होने और जंगल में लकड़ी काटने की सूचना पर वन रेंज क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार के निर्देश पर डिप्टी रेंजर भानु प्रताप यादव के नेतृत्व तीन अन्य वन कर्मचारी निरीक्षण के लिए जंगल में गए थे । जंगल का निरीक्षण करने के दौरान वन विभाग की टीम को बहादुरपुर के कुछ लकड़ी माफियाओं के नाम प्रकाश में आए थे । वन विभाग की यह टीम जब वापस लौटने लगी कि पहले से ही हाथों में लाठी डंडे लिए घात लगाए बैठे आधा दर्जन लकड़ी माफियाओं ने लाठी डंडों से हमला बोल दिया। डिप्टी रेंजर के साथ गए तीन अन्य वन कर्मचारी ने भाग कर अपने को सुरक्षित किया लेकिन लकड़ी माफियाओं ने डिप्टी रेंजर भानु प्रताप को बंधक बनाकर उनके साथ जबर्दस्त मारपीट की डिप्टी रेंजर की चीख-पुकार को सुनकर गांव के ग्रामीण मौके पर आएं जिनको देखकर हमलावर लकड़ी माफिया डिप्टी रेंजर को मौके पर ही घायल अवस्था में छोड़कर चले गए। जब ग्रामीण मौके पर आएं तब अन्य वन कर्मचारी भी मौके पर आएं और घायल डिप्टी रेंजर को लेकर बकेवर पचास सैया हास्पिटल में लाए जहां कि उनकी हालत गंभीर होने के चलते उनको जिला चिकित्सालय के लिए रिफर कर दिया गया। घायल डिप्टी रेंजर भानु प्रताप ने बताया कि लकड़ी माफियाओं ने उनकी सोने की चेन और पर्स भी छीन ले गए। इस घटना के संबंध में जब वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बहादुरपुर के जंगल में लकड़ी काटे जाने की सूचना पर डिप्टी रेंजर सहित तीन कर्मचारी जंगल में जांच के लिए गए थे उसी दौरान उनपर हमला हुआ हमले में उनके गंभीर चोटे आई है,हमलावरों के नाम भी प्रकाश में आए हैं।
वन क्षेत्राधिकारी पर लकड़ी माफियाओं ने किया जानलेवा हमला
