दिल्ली धमाके के बाद जसवंतनगर पुलिस हुई चौंकन्नी,सीओ आयुषी सिंह,थानाध्यक्ष कमल भाटी ने रात में चलाया चेकिंग अभियान

जसवंतनगर,इटावा। देश की राजधानी दिल्ली में अति सुरक्षित लाल किले के पास सोमवार शाम हुए बम धमाके के बाद पूरे प्रदेश में पुलिस प्रशासन को हाई अलर्ट पर रखा गया है। इसी क्रम में यहां भी नगर में स्थानीय पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था और अधिक मजबूत करते हुए रात्रि गश्त और संदिग्धों की सघन चेकिंग शुरू की।देर रात पुलिस अधिकारियों ने व्यापक सतर्कता अभियान चलाया। सीओ आयुषी सिंह और थानाध्यक्ष कमल भाटी स्वयं पुलिस बल के साथ सड़कों पर उतरे और बस स्टैंड चौराहा,मुख्य बाजार, रेलवे स्टेशन रोड,हाईवे मार्ग तथा अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त की।

पुलिस टीम ने इस दौरान राह चलते वाहनों,बसों, बाइकों और चारपहिया वाहनों की बारीकी से तलाशी ली। कई संदिग्ध वाहनों के दस्तावेजों की जांच की गई,वहीं कारों पर लगी काली फिल्म तुरंत हटवाई गई। पुलिस का यह अभियान देर रात तक जारी रहा, जिससे लोगों में सुरक्षा की भावना के साथ-साथ सतर्कता का माहौल भी दिखाई दिया। सीओ आयुषी सिंह ने बताया कि दिल्ली की घटना के बाद एहतियात के तौर पर जिले में सुरक्षा के सभी मानकों को और सख्त किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक थाना क्षेत्र में रात्रि गश्त और चेकिंग अभियान को नियमित किया गया है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके। थानाध्यक्ष कमल भाटी ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है, इसलिए किसी भी संदिग्ध व्यक्ति,वाहन या गतिविधि की सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से भी अपील की कि वे जागरूक रहें और आसपास किसी भी असामान्य गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस को दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *