इटावा पुलिस की बड़ी सफलता: ₹35 लाख के 101 खोए हुए स्मार्टफोन बरामद
इटावा।इटावा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में जनपद के स्थानीय लोगों के खोए हुए 101 स्मार्टफोनों को बरामद करने में सफलता हासिल की है। बरामद किए गए इन मोबाइलों का कुल अनुमानित मूल्य ₹35 लाख बताया जा रहा है। खोए हुए फोन वापस मिलने से 101 मोबाइल स्वामियों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई है।

101 मोबाइल स्वामियों को सौंपे गए फोन
जनपद इटावा के विभिन्न थाना क्षेत्रों के अंतर्गत खोए हुए इन स्मार्टफोनों को आज पुलिस ने उनके वास्तविक स्वामियों को सौंप दिया।
पुलिस अधीक्षक (SP) बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने इस सफलता की जानकारी देते हुए बताया कि सर्विलांस और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों (Electronic Evidence) की मदद से यह बड़ी रिकवरी की गई है। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि खोए हुए मोबाइलों को बरामद करने का यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि सर्विलांस टीम सूचना के आधार पर लगातार काम कर रही है।

एसएसपी ने बताया चार चोर भी गिरफ्तार हुए हैं,
इस मामले में पुलिस ने चार चोरों की गिरफ्तारी भी की है।
एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने इस अवसर पर लोगों से अपील करते हुए कहा:सभी लोग अपने मोबाइलों को सावधानी और होशियारी से रखें। मोबाइल में मौजूद महत्वपूर्ण दस्तावेजों (डॉक्यूमेंट्स) को सुरक्षा के साथ रखें। मोबाइल खो जाने या चोरी होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें। खोए हुए मोबाइल का सिम तत्काल बंद करवा दें, क्योंकि साइबर ठग ऐसे फोनों का इस्तेमाल साइबर ठगी की वारदातों को अंजाम देने में कर सकते हैं।
इटावा पुलिस की इस कार्रवाई से जहां नागरिकों को राहत मिली है, वहीं अपराधियों को स्पष्ट संदेश गया है कि चोरी की वारदातों पर पुलिस की पैनी नजर है।
