इकदिल,इटावा। तिलक समारोह में शामिल होने जा रहे युवकों की कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार सवार पांचों युवक घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुची पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल भिजवाया। यहां दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज के लिये रेफर कर दिया गया। इकदिल थाना क्षेत्र के नगला बेनीगांव के निवासी सुधीर सिंह की बेटी का तिलक समारोह था। तिलक चढ़ाने के लिए सोमवार रात सुधीर के परिवार के साथ ही गांव के लोग जसवंतनगर के गांव नगला तौर के लिए निकले थे। गांव के गजेंद्र (35),राजकुमार (30),सुनील (32),सोनू उर्फ अर्पित (29),संजय (32) एक ही कार में सवार होकर लगभग सवा नौ बजे सब एक साथ निकले थे। रास्ते में लगभग साढ़े नौ बजे भरथना रोड पर आरआर होटल के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर कार पलट गई। हादसे में पांचों गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां हालत गंभीर देखते हुए राजकुमार और गजेंद्र को प्राथमिक उपचार देकर मेडिकल कॉलेज सैफई भेज दिया गया। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई थी। जिसमें सोमवार देर रात ही युवक राजकुमार पुत्र भारत सिंह ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। म्रतक के बड़े भाई विनय कुमार ने बताया कि राजकुमार उसका भाई था और तिलक चढ़ाने के लिए घर से निकला था और तभी इस हादसे का शिकार हो गया। उसकी शादी आठ वर्ष पूर्व हुई थी। लेकिन उसके पास अभी तक कोई संतान नही थी। वहीं सूचना पर पहुची पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा भरकर शव का पोस्टमार्टम कराया है।
तिलक में जा रही कार पलटी:चार घायल एक की मौत
