ट्रेक्टर ने बालिका को मारी टक्कर हाथ में हुआ फैक्चर

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम ऊमरसेडा माइनर से सिल्ट की जेसीबी मशीन से मनक के अनुरूप अधिक खुदाई कर मिट्टी की ओवरलोड खनन कर सड़कों पर अनियंत्रित दौड़ रहे एक ट्रैक्टर ने बीती शाम 5 बजे गांव की बालिका कु. नव्या 10 बर्ष पुत्री संदीप कुमार को टक्कर मारदी,और ट्रेक्टर चालक बालिका को काफी दूर तक घसीट कर ले गया आसपास के ग्रामीणों की चीख पुकार पर चालक ने ट्रेक्टर रोक कर ट्रेक्टर में फंसी घायल बालिका नव्या को निकाला।

घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची घायल बालिका नव्या की मां साधना देवी को ट्रेक्टर चालक ने पहले तो दिलासा देकर बालिका का पूरा इलाज कराने का भरोसा दिलाया। इस बीच चिकित्सकों ने घायल बालिका नव्या के हाथ में फैक्चर होने की पुष्टि कर दी तब चालक महिला से बच्चे पैदा करके सड़क पर छोड़ देने की अभद्रता करते हुए बगैर इलाज कराए मौके से भाग गया।
घटना के सम्बन्ध में पीड़िता ने पुलिस को प्रार्थना पत्र सौंपकर ट्रेक्टर और उसके चालक के विरुद्ध कार्रवाई की गुहार लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *