जसवंतनगर,इटावा। जसवंतनगर के चौधरी सुघर सिंह फार्मेसी कॉलेज के ऑडिटोरियम में नवांगुत विद्यार्थियों के लिए सीनियर्स के द्वारा एक फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। फ्रेशर पार्टी के तहत रूबरू कार्यक्रम में नव प्रवेशित विद्यार्थियों को फार्मेसी फैकेल्टी सीनयर्स आदि से परिचय करा कॉलेज के बारे में बताय गया।कार्यक्रम का शुभारंभ ग्रुप के एमडी अनुज मोंटी यादव ने दीप प्रज्वलित करके किया।
सर्वप्रथम उन्होंने नव प्रवेशित विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर कहा कि आप सभी संस्थान के योग्य गुरुजनों से अनुशासन के साथ शिक्षा ग्रहण करें।शैक्षणिक स्तर से अगर कोई समस्या हो तो मुझे बताएं कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के सामूहिक नृत्य नाटक,मंगल पांडे नाटक गरबा नृत्य की तरफ सभी का ध्यान आकर्षित किया वही हास्य व्यंग्यों की प्रस्तुति ने सभी को गुदगुदाया। संस्थान निदेशक डॉ प्रदीप यादव ने बताया कि विद्यार्थियों के जीवन में एक अलग ही ऊर्जा होती है,जो व्यक्तित्व विकास के लिए बहुत जरूरी है।
कार्यक्रम में मिस्टर फ्रेशर किशन-बी.फार्म प्रथम वर्ष व मिस फ्रेशर शिक्षा डी फार्मा प्रथम वर्ष को चुना गया।जबकि मिस्टर वेल ड्रेस्ड अभिनव बी.फार्म प्रथम वर्ष व मिस वेल ड्रेस प्रियंका बी.फार्मा प्रथम वर्ष रही। इस अवसर पर ग्रुप निदेशक डॉ.संदीप पांडे,डॉ. रीमा शर्मा,डॉ.जितेंद्र यादव,सुरेंद्र शर्मा,विष्णु दयाल,अशांक यादव,गौरव यादव,फ्रांसिस के.ऐ.,गौरव भदोरिया,मनीष चौधरी, अरुण यादव,मानव सर सहित कॉलेज का समस्त स्टाफ और विद्यार्थी मौजूद रहे।